Monday 30 October 2017

शब्द

ऐसा लग रहा है
ब्लॉग मे सालों बाद आई हूँ
आती भी नहीं
एक कविता पढ़ी मैं आज...
प्रतिक्रिया लिखते-लिखते 
वहीं रम गई...
आप भी पढ़िए वो प्रतिक्रिया..
जो ढल गई कविता सी...
....................
कौन कहता है
कालातीत हो जाते हैं
शब्द..
नहीं बनते इतिहास कभी
ये शब्द...
मान भी
अपमान भी
व्यंग भी 
और तंज भी
मुखर होते हैं
इन्हीं शब्दों से...
यही वे शब्द हैं
उपयोग किया है
हरिवंश राय ने
शौकत थानवी ने भी
अपनाया इसे...
इन्हीं शब्दों से
हंसाया जग तो
काका हाथरसी ने....
इन्हीं शब्दों को
अपनाएगी
आने वाली पीढ़िया भी
भाषा चाहे जो भी हो...
शब्द, शब्द है
और रहेंगे भी
शब्द ही
इति शुभम्

16 comments:

  1. वाह..
    आप भी श्वेता से कम नहीं
    चटपट कविता रच डालते हो
    सादर

    ReplyDelete
  2. बहुत सुंदर। शब्द की महिमा अपार है। कहा
    गया है- बातन हाथी पाइए बातन हाथी पांव। शब्द कभी खत्म नहीं होता है बोलने वाला भले ही भूल जाए लेकिन सुनने वाले के मन-मस्तिष्क में गूंजता रहता है। शब्द उर्जा है। हार्दिक बधाई इस शब्द रचना पर। शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  3. कौन कहता है
    कालातीत हो जाते हैं
    शब्द..
    नहीं बनते इतिहास कभी

    पूर्णतः सहमत हूँ। उत्कृष्ठ लेखन शैली हेतु बधाई।

    ReplyDelete
  4. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" मंगलवार 31 अक्टूबर 2017 को साझा की गई है.................. http://halchalwith5links.blogspot.com पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
  5. बहुत सुंदर रचना प्रिय दिबू।आपने प्रतिक्रिया में कविता ही रच डाली....बहुत खूब👌👌👌👌
    बधाई सुंदर सृजन पर।

    ReplyDelete
  6. बहुत ही सुन्दर है आपकी स्वरूप लिखी रचना ...
    वाह!!!

    ReplyDelete
  7. वाह वाह!!!बहुत सुंदर ....शब्दों की तो महिमा निराली
    कभी कुछ शब्द दे जाते ह़ै गहरे घाव ,ओर कुछ डुबा जाते हैं प्रेम रस में ।

    ReplyDelete
  8. शब्द की महिमा को बहुत ही खूबसूरती से व्यक्त किया हैं आपने।
    शब्द... जिसे मस्तिक बुनता है और जुबां बया करती है,
    शब्द... जो ब्रम्हा है और विज्ञान भी,
    शब्द...जो प्रकाश है और ज्ञान भी,
    शब्द...जिसकी वजह से इंसान या तो दिल में उतर जाता है या दिल से उतर जाता है।

    ReplyDelete
  9. वाह!शब्दों की महिमा पर बहुत ही सुंदर सृजन .
    सादर

    ReplyDelete
  10. शब्द..
    नहीं बनते इतिहास कभी
    बहुत सुंदर

    ReplyDelete
  11. आपकी लिखी रचना  ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" सोमवार 07 फरवरी 2022 को साझा की गयी है....
    पाँच लिंकों का आनन्द पर
    आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete